ट्रेविस हेड की पारी से आस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को हराया

ट्रेविस हेड की पारी से आस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को हराया

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 11:04 AM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 11:04 AM IST

साउथम्पटन, 12 सितंबर ( एपी ) ट्रेविस हेड के 19 गेंद में अर्धशतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया ।

आस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन गेंद बाकी रहते 179 रन पर आउट हो गई । पावरप्ले में आस्ट्रेलिया ने 86 रन बनाये थे और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 118 रन था । एक समय लग रहा था कि आस्ट्रेलिया 200 का आंकड़ा पार करेगा । हेड ने 19 गेंद में अर्धशतक जमाते हुए 59 रन बनाये जिसमें आठ चौके और चार छक्के थे ।

इंग्लैंड को चोटिल कप्तान जोस बटलर की कमी खली । उसने चार विकेट 52 रन पर गंवा दिये । इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (37) और सैम कुरेन (18) ने वापसी की कोशिश करते हुए पांचवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की ।

इंग्लैंड ने इसके बाद दस गेंद के भीतर तीन विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर सात विकेट पर 113 रन हो गया । पूरी टीम चार गेंद बाकी रहते 151 रन पर आउट हो गई ।

बाकी दो मैच कार्डिफ में शुक्रवार को और मैनचेस्टर में रविवार को खेले जायेंगे । इसके बाद पांच मैचों की वनडे श्रृंखला होगी ।

एपी मोना

मोना

मोना