टीपीएल : पंजाब ने हैदराबाद को हराया, राजस्थान ने बेंगलुरु से ड्रा खेला

टीपीएल : पंजाब ने हैदराबाद को हराया, राजस्थान ने बेंगलुरु से ड्रा खेला

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 09:00 PM IST

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) पंजाब पैट्रियोट्स ने शनिवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में हैदराबाद स्ट्राइकर्स को हराया जबकि राजस्थान रेंजर्स और बेंगलुरु एसजी पाइपर्स ने सत्र का पहला टाई खेला।

हैदराबाद स्ट्राइकर्स 51-49 के अंतर से हारने के बावजूद 260 अंक के साथ टूर्नामेंट के छठे चरण में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

राजस्थान रेंजर्स 255 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके बाद पंजाब (249) और बेंगलुरु एसजी पाइपर्स (248) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

दिन के पहले मैच में हैदराबाद की हेरिएट डार्ट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला एकल में पंजाब की एलिना अवनेस्यान को 16-9 से हराया।

पंजाब के मुकुंद शशिकुमार ने अपनी टीम के लिए वापसी की और बेंजामिन लॉक को हराकर पुरुष एकल वर्ग में 18-7 से जीत दर्ज की।

मिश्रित युगल में हैदराबाद स्ट्राइकर्स के डार्ट और विष्णु वर्धन ने अवनेस्यान और साकेत मायनेनी को 14-11 से हराया।

दोनों टीमों के बीच केवल एक अंक का अंतर होने के कारण पुरुष युगल वर्ग में मुकाबला रोमांचक था। शशिकुमार और मायनेनी ने विष्णु वर्धन और बेंजामिन लॉक को 13-12 से हराकर अपनी टीम को 51-49 से जीत दिलाई।

दूसरे मैच में बेंगलुरु एसजी पाइपर्स की गैब्रिएला नटसन ने महिला एकल वर्ग में क्रिस्टीना दीनू को 14-11 से हराया। राजस्थान रेंजर्स के आर्थर फेरी ने बर्नबे ज़ापाटा मिरालेस के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 13-12 से जीत हासिल की।

​​मिश्रित युगल में बेंगलुरु एसजी पाइपर्स के अनिरुद्ध चंद्रशेखर और गैब्रिएला नटसन ने राजस्थान के रोहन बोपन्ना और क्रिस्टीना दीनू को 13-12 से हराया।

पुरुष युगल में बोपन्ना और आर्थर फेरी ने जापाटा मिरालेस और अनिरुद्ध चंद्रशेखर के खिलाफ़ 14-11 से जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की।

पंजाब और बेंगलुरु दोनों 50-50 से बराबरी पर रहे।

भाषा नमिता पंत

पंत