केन की गैरमौजूदगी में भी टोटेनहम ने मैनचेस्टर सिटी को हराया

केन की गैरमौजूदगी में भी टोटेनहम ने मैनचेस्टर सिटी को हराया

  •  
  • Publish Date - August 16, 2021 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

लंदन, 16 अगस्त (एपी) हैरी केन की गैरमौजूदगी में टोटेनहम हॉटस्पर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ सत्र का आगाज 1-0 की जीत से किया।

सोन हेयूंग-मिन के 55 मिनट में किये गये गोल से टोटेनहम को गत चैम्पियन के खिलाफ जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

इंग्लैंड के कप्तान केन को लेकर कयास लगाये जा रहे है कि वह इस सत्र के लिए मैनचेस्टर सिटी से करार करने वाले है। टीम के नये मैनेजर नुनो इस्प्रीरिटो ने हालांकि कहा कि केन को मैदान बाहर रखने का फैसला इसलिए किया गया था क्योकिं उन्होंने शुक्रवार से ही अभ्यास शुरू किया है।

लीग के एक अन्य मैच में वेस्ट हैम ने न्यूकासल को 4-2 से हराया।

एपी आनन्द मोना

मोना