पहला विश्व समुद्र ओपन मंगलवार से, शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

पहला विश्व समुद्र ओपन मंगलवार से, शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 06:50 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 06:50 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय विजेता एसएसपी चौरसिया, वीर अहलावत और अजितेष संधू जैसे शीर्ष गोल्फर मंगलवार से यहां प्रतिष्ठित दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में शुरू हो रहे पहले विश्व समुद्र ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

महान क्रिकेटर कपिल देव द्वारा पेश इस दो करोड़ रुपये इनामी टूर्नामेंट के साथ दिल्ली गोल्फ क्लब में तीन साल बाद पीजीटीआई टूर्नामेंट की वापसी होगी।

टूर्नामेंट में राहिल गंगजी, गौरव घई, राशिद खान, खालिन जोशी, चिक्कारंगप्पा एस, युवराज संधू के अलावा ओम प्रकाश चौहान, ओलंपियन उदयन माने, करणदीप कोचर और मनु गंडास जैसे प्रमुख भारतीय गोल्फर हिस्सा लेंगे।

विदेशी चुनौती का नेतृत्व चेक गणराज्य के स्टीफन डेनेक, बांग्लादेश के जमाल हुसैन, बादल हुसैन, मोहम्मद अकबर हुसैन, मोहम्मद जकीरुजमां जाकिर, श्रीलंका के एन थंगराजा और के प्रभाकरन, एंडोरा के केविन एस्टेव रिगैल, कनाडा के सुखराज सिंह गिल, जापान के मकोतो इवासाकी और अमेरिक के डोमिनिक पिकिरिलो तथा दिगराज सिंह गिल करेंगे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द