TokyoOlympics2021 : भारत की उम्मीदों को झटका, पी.वी. सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल में हारी | Shock to India's hopes, PV Sindhu loses in women's singles semi-final

TokyoOlympics2021 : भारत की उम्मीदों को झटका, पी.वी. सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल में हारी

#TokyoOlympics2021 : भारतीय शटलर पी.वी. सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु-यिंग से 18-21, 12-21 से हार गईं। वे कल कांस्य के लिए खेलेंगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 31, 2021/5:12 pm IST

#TokyoOlympics2021 : भारतीय शटलर पी.वी. सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु-यिंग से 18-21, 12-21 से हार गईं। वे कल कांस्य के लिए खेलेंगी।

read more: 24 घण्टे से हो रही बारिश से नदी-नालें उफान पर, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो में हो रही बारिश

इसी के साथ सिंधु गोल्ड की रेस से बाहर हो चुकी हैं, अब सिंधु 1 अगस्त को चाइना की ही बिंग जियाओ (HE Bing Jiao) के खिलाफ ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगी। इसी दिन यिंग Chen Yufei के विरुद्ध फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। टोक्यो ओलंपिक में आज महिला डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

read more: तमिलनाडु के सीरोसर्वेक्षण में 66 फीसदी आबादी में कोविड-19 प्रतिरोधी क्षमता पाई गई
उन्होंने ग्रुप-बी के क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर का ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल किया, जबकि सीमा पुनिया (Seema Punia) को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है, जो क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए में तमाम प्रयासों के बावजूद 60.57 मीटर के साथ छठा स्थान हासिल कर सकीं।