Tokyo Olympics latest Updates : भारत और बेल्जियम की टीमें मैदान पर आ गई हैं, भारत और बेल्जियम के बीच हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है, अगर आज जीते तो भारत का मेडल पक्का हो जाएगा। आज पूरे देश की नजरें भारतीय हॉकी टीम पर टिंकी हुई हैं, जो बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतर गई है।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फिर से आतंकी शिविरों की वापसी नहीं झेल सकते और इसका भारत पर ‘‘सीधा असर होगा : तिरुमूर्ति
टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics latest Updates ) में महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत कौर मेडल जीतने से चूक गईं है, कमलप्रीत कौर ने 63.70 मीटर दूर डिस्कस फेंका और छठे नंबर पर रहीं। अब भारत ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम से उम्मीदें हैं। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम मंगलवार 3 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी।
ये भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी ने पीओके विधानसभा की आठ आरक्षित सीटों में से छह पर जीत दर्ज की
इसके अलावा एथलेटिक्स में अनु रानी और तेजिंदरपाल सिंह तूर पर भी नजरें रहेंगी, वहीं, महिला रेसलर सोनम मलिक भी अपना बाउट खेलेंगी।
Tokyo Olympics : इतिहास रचने के करीब कमलप्रीत कौर, आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम
लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में
5 hours agoविकेट से और टर्न लेने की कोशिश की , छह…
6 hours ago