टोक्यो: 23 जुलाई से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक 2021 का आज समापन हुआ। इस मौके पर रंगारंग आयोजन हुआ। समापन समारोह के मौके पर पूरे ओलंपिक स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया, समारोह की शुरुआत आतिशबाजी के साथ हुई वहीं, अब अगला ओलंपिक का आयोजन फ्रांस में तीन साल बाद किया जाएगा, जहां खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।
The Olympic spirit is in all of us.
A display of beautiful, luminous colours swirl together, representing the many flags of the world.
They form the Olympic Rings, a timeless symbol of unity. #StrongerTogether #Tokyo2020 #ClosingCeremony pic.twitter.com/38dv0e0w98
— Olympics (@Olympics) August 8, 2021
समापन समारोह के दौरान भारतीय रेस्लर बजरंग पुनिया ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। ओलंपिक 2021 में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल जीता। ओलंपिक 2021 में भारत की ओर से सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन एथलीट नीरज चोपड़ा ने किया। उन्होंने भाला फेंक में देश को गोल्ड दिलाया।
#Tokyo2020 | Flagbearers enter the Olympic stadium at the closing ceremony
(Photo courtesy: Tokyo Organising Committee of Olympics) pic.twitter.com/XKZFW1lt8i
— ANI (@ANI) August 8, 2021