Tokyo Olympic 2020 : भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने जंपिंग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, अब पदक के लिए होगा मुकाबला

Tokyo Olympic 2020 : भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने जंपिंग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया! Tokyo Olympic 2020 : Fouaad Mirza and his Horse Seigneur Medicott Qualify for Final in Individual Eventing

  •  
  • Publish Date - August 2, 2021 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

टोक्यो: भारत के फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े सिगन्योर मेडिकॉट के साथ ओलंपिक की घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत इवेंटिंग वर्ग के जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश कर लिया।

Read More: क्या है eRUPI? कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल? कैसे होगा इसका उपयोग? जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

हालांकि, फवाद मिर्जा के मेडल जीतने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं, लेकिन ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचकर उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। फवाद मिर्जा 20 वर्षों में पहले ऐसे घुड़सवार हैं, जो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर! 95,000 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी

ड्रेसेज दौर में नौवें स्थान पर रहे फवाद को जंपिंग दौर में आठ पेनल्टी अंक मिले । उनके कुल पेनल्टी अंक 47 . 2 रहे और वह 25वें स्थान पर थे। फाइनल में 25 घुड़सवार उतरेंगे। मिर्जा दो दशक में घुड़सवारी में भाग लेने वाले पहले भारतीय हैं।

Read More: गहना वशिष्ठ ने न्यूड होकर किया लाइव, फैंस से पूछा- क्या मैं वल्गर लग रही हूं, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे