टोक्यो: भारत के फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े सिगन्योर मेडिकॉट के साथ ओलंपिक की घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत इवेंटिंग वर्ग के जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश कर लिया।
हालांकि, फवाद मिर्जा के मेडल जीतने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं, लेकिन ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचकर उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। फवाद मिर्जा 20 वर्षों में पहले ऐसे घुड़सवार हैं, जो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ड्रेसेज दौर में नौवें स्थान पर रहे फवाद को जंपिंग दौर में आठ पेनल्टी अंक मिले । उनके कुल पेनल्टी अंक 47 . 2 रहे और वह 25वें स्थान पर थे। फाइनल में 25 घुड़सवार उतरेंगे। मिर्जा दो दशक में घुड़सवारी में भाग लेने वाले पहले भारतीय हैं।
भारतीय टीम के कोच के लिए गंभीर सही विकल्प नहीं:…
7 hours ago