रायपुर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज राज्य के खिलाड़ियों को मैच देखने के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने PC में बताया कि खिलाड़ियों को आज रोड सेफ्टी मैच में फ्री एंट्री मिलेगी कोई भी खिलाड़ी फ्री पास ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दुबई चैंपियनशिप में कोको गॉफ जीती, शीर्ष वरीय स्वितोलिना हारी
इसके साथ ही खिलाड़ियों को स्टेडियम तक आने-जाने के लिए इनडोर स्टेडियम से बस की व्यवस्था भी की गई है, उन्होंने बताया कि 13 मार्च को सुनील गावस्कर भी रायपुर आएंगे, क्रिकेट के 50 साल पूरे होने पर CM भूपेश बघेल उन्हे सम्मानित करेंगे।
ये भी पढ़ें: कतर ओपन में वापसी करते हुए इवान्स से भिड़ेंगे फेडरर
बता दें कि आज बांग्लादेश लेजेंड्स और श्रीलंगा लेजेंड्स के बीच मैच खेला जाएगा। इसके पहले कल इंडिया लेजेंड्स और इंग्लैंड लेजेंड्स के बीच मैच खेला गया था, इस रोमांचक मैच में इंडिया को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
खो-खो विश्व कप में 21 पुरुष और 20 महिला टीमों…
2 hours agoरग्बी प्रीमियर लीग का होगा अगले साल आगाज
2 hours ago