आज रोड सेफ्टी मैच देखने खिलाड़ियों को फ्री एंट्री, आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी, 13 मार्च को सुनील गावस्कर का सीएम के हाथों सम्मान | Today there will be free entry in road safety match, there will also be a system of incoming for the players of the state

आज रोड सेफ्टी मैच देखने खिलाड़ियों को फ्री एंट्री, आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी, 13 मार्च को सुनील गावस्कर का सीएम के हाथों सम्मान

आज रोड सेफ्टी मैच देखने खिलाड़ियों को फ्री एंट्री, आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी, 13 मार्च को सुनील गावस्कर का सीएम के हाथों सम्मान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: March 10, 2021 9:21 am IST

रायपुर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज राज्य के खिलाड़ियों को मैच देखने के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने PC में बताया कि खिलाड़ियों को आज रोड सेफ्टी मैच में फ्री एंट्री मिलेगी कोई भी खिलाड़ी फ्री पास ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दुबई चैंपियनशिप में कोको गॉफ जीती, शीर्ष वरीय स्वितोलिना हारी

इसके ​साथ ही खिलाड़ियों को स्टेडियम तक आने-जाने के लिए इनडोर स्टेडियम से बस की व्यवस्था भी की गई है, उन्होंने बताया कि 13 मार्च को सुनील गावस्कर भी रायपुर आएंगे, क्रिकेट के 50 साल पूरे होने पर CM भूपेश बघेल उन्हे सम्मानित करेंगे।

ये भी पढ़ें: कतर ओपन में वापसी करते हुए इवान्स से भिड़ेंगे फेडरर

बता दें कि आज बांग्लादेश लेजेंड्स और श्रीलंगा लेजेंड्स के बीच मैच खेला जाएगा। इसके पहले कल ​इंडिया लेजेंड्स और इंग्लैंड लेजेंड्स के बीच मैच खेला गया था, इस रोमांचक मैच में इंडिया को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

 
Flowers