टीम को Word Cup दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर ने किया सन्यास का ऐलान, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया रिटायरमेंट

टीम को Word Cup दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर ने किया सन्यास का ऐलान! Tim Bresnan Announces Retirement to All Formats of Cricket

  •  
  • Publish Date - January 31, 2022 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

इंग्लैंड: Tim Bresnan Announces Retirement  इंग्लैंड की टीम को टी20 विश्व कप 2010 जैसी बड़ी सीरीज में जीत दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। ब्रेसनन के काउंटी क्लब वारविकशायर ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि टिम ब्रेसनन ने टीम को लंबा समय दिया है, उनका करियर 20 साल का रहा।

Read More: बहन को ससुराल छोड़ने गए भाई की ननद से जबर्दस्ती करवा दी शादी, कहा- दोनों के बीच चल रहा था अफेयर

Tim Bresnan Announces Retirement  ब्रेसनन ने सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 142 मुकाबले खेले, जिसमें 23 टेस्ट कैप शामिल रहे। ब्रेसनन 2010-11 की एशेज सीरीज और टी20 विश्व कप 2010 में विजेता टीम का हिस्सा रहे। घरेलू स्तर पर उन्होंने 2001-19 के दौरान यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद पिछले दो सीजनों में ब्रेसनन ने वारविकशायर काउंटी के लिए क्रिकेट खेला। अब, 2022 में नई शुरुआत करने के लिए ब्रेसनन ने अब क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।

Read More: वसूलीबाज टीचर पर बड़ी कार्रवाई, संयुक्त संचालक ने किया निलंबित, पोस्टिंग के नाम पर लेनदेन का ऑडियो हुआ था वायरल

ब्रेसनन ने कहा, ‘यह काफी कठिन निर्णय रहा है, लेकिन शीतकालीन ट्रेनिंग पर लौटने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैंने अपने 21वें प्रोफेशनल साल की तैयारी के लिए पूरे ऑफ-सीजन में कड़ी मेहनत करना जारी रखा है, लेकिन गहराई से झांकने पर मुझे लगता है कि मैं उन उच्च मानकों तक नहीं पहुंच सकता, जो मैंने खुद और अपने साथियों के लिए निर्धारित किया है।’

Read More: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को ट्वीटर पर किया ब्लॉक, बोलीं- बंधुआ मजदूर समझ रखा था हमें 

ब्रेसनन ने बताया, ‘मैं जिस खेल से प्यार करता हूं उसके लिए मेरे पास भूख और उत्साह है। लेकिन जब तक मेरा माइंड 2022 सीजन से निपटने के लिए तैयार है, लेकिन मेरा शरीर नहीं। मैं हमेशा अपने करियर को बड़े गर्व के साथ देखूंगा और वारविकशायर, होम काउंटी और देश का प्रतिनिधित्व करना पूर्ण सम्मान की बात है। बड़ा होते समय मैंने कभी विश्वास नहीं किया होगा कि मैं कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ और कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के खिलाफ खेलूंगा। ब्रेसनन ने 23 टेस्ट मैचों में 575 रन बनाने के अलावा 72 विकेट चटकाए। वहीं 85 वनडे इंटरनेशनल में ब्रेसनन ने 109 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से 871 रन बनाए। इसके अलावा ब्रेसनन ने 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 24 विकेट चटकाए। टी20 इंटरनेशनल में ब्रेसनन के नाम 216 रन दर्ज हैं।

Read More: गैस सिलेंडर ले जा रहे पिकअप को लूटकर फरार हुए नक्सली, ड्राइवर के साथ की मारपीट