चेन्नई, 25 जनवरी ( भाषा ) तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए दूसरे टी20 मैच में शनिवार को दो विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में बढत 2 . 0 की कर ली ।
तिलक 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे । उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सूझबूझ से खेला और चार गेंद बाकी रहते भारत को आठ विकेट पर 166 रन तक पहुंचाया ।
उन्हें दूसरे छोर से हालांकि अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और इंग्लैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे । तिलक ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चार छक्के लगाये और चौथे छक्के से अपना अर्धशतक भी पूरा किया । आर्चर ने चार ओवर में 60 रन दे डाले और एकमात्र विकेट संजू सैमसन का मिला ।
तिलक ने तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को भी डीप फाइन लेग में छक्का लगाया । कार्स ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये ।
फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने भारत को आक्रामक शुरूआत दिलाई और आर्चर के पहले ही ओवर में तीन चौके लगाये । लेकिन मार्क वुड की 148 किमी की रफ्तार वाली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे । इसके बाद आर्चर ने सैमसन को रवाना करके भारत को मुश्किल में डाल दिया ।
कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिये 39 रन जोड़कर स्कोर को 58 रन तक पहुंचाया । सूर्यकुमार को कार्स ने पवेलियन भेजा । इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन था । ध्रुव जुरेल और हार्दिक पंड्या भी सस्ते में आउट हो गए और स्कोर पांच विकेट पर 78 रन हो गया ।
वॉशिंगटन सुंदर ने हालांकि दस रन के स्कोर पर वुड की गेंद पर मिडआन में आदिल रशीद से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए उपयोगी पारी खेली । उन्होंने वुड को एक छक्का और दो चौके लगाये लेकिन कार्स की गेंद पर थर्डमैन में कैच देकर लौट गए । भारत का स्कोर छह विकेट पर 116 रन था लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा और फिनिशर साबित हुए ।
इससे पहले जोस बटलर ने जुझारू पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया ।
बटलर ने 30 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाये । उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया । अर्शदीप ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट करके इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी ।
इस वर्ष आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुने गए अर्शदीप की गेंद पर साल्ट ने वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वेयर लेग सीमारेखा पर कैच थमाया । सुंदर चोटिल नीतिश कुमार रेड्डी की जगह अंतिम एकादश में चुने गए हैं ।
सुंदर को भी जल्दी ही कामयाबी मिली जब बेन डकेट ने रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में ध्रुव जुरेल को कैच थमाया । जुरेल भी चोटिल रिंकू सिंह की जगह खेल रहे थे ।
बटलर और लियाम लिविंगस्टोन खराब पूल शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे ।
भारतीय उपकप्तान अक्षर पटेल ने दोनों को पवेलियन भेजा । बटलर ने तिलक को कैच थमाया जबकि लिविंगस्टोन का कैच स्थानापन्न खिलाड़ी हर्षित राणा ने लपका ।
गुस एटकिंसन की जगह टीम में शामिल किये गए हरफनमौला ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाये लेकिन जोफ्रा आर्चर के साथ रन लेने में गलतफहमी को लेकर अपना विकेट गंवा बैठे ।
हैरी ब्रूक ने आक्रामक शुरूआत करके स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को छक्का भी लगाया । लेकिन चक्रवर्ती की ही एक गेंद पर वह पूरी तरह से चकमा खा गए जबकि चेन्नई में तो कोहरा भी नहीं है । गेंद उनके आफ स्टम्प पर जा लगी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा ।
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन भारतीय स्पिनरों को वे खुलकर खेल नहीं सके ।
भाषा
मोना
मोना