तिजानी नोस्लिन की हैट्रिक से लाजियो ने नेपोली को 3-1 से हराया

तिजानी नोस्लिन की हैट्रिक से लाजियो ने नेपोली को 3-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 10:55 AM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 10:55 AM IST

रोम, छह दिसंबर (एपी) लाजियो ने तिजानी नोस्लिन की हैट्रिक की मदद से सिरी ए में शीर्ष पर चल रहे नेपोली को 3-1 से हारकर इटैलियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

नीदरलैंड के फारवर्ड नोस्लिन ने बृहस्पतिवार को स्टेडियो ओलंपिको में 32वें, 41वें और 50वें मिनट में गोल करके लाजियो को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया।

जियोवानी शिमोन ने नेपोली की ओर से मैच का एकमात्र गोल किया।

दोनों टीम अब रविवार को सिरी ए में भिड़ेंगी। नेपोली ने लीग में एक अंक की बढ़त बना रखी है और पांचवें स्थान पर मौजूद लाजियो से चार अंक आगे है।

एपी सुधीर

सुधीर