टियाफो ने मेदवेदेव को हराकर लावेर कप में ‘टीम वर्ल्ड’ को बढ़त दिलायी

टियाफो ने मेदवेदेव को हराकर लावेर कप में ‘टीम वर्ल्ड’ को बढ़त दिलायी

टियाफो ने मेदवेदेव को हराकर लावेर कप में ‘टीम वर्ल्ड’ को बढ़त दिलायी
Modified Date: September 21, 2024 / 07:55 pm IST
Published Date: September 21, 2024 7:55 pm IST

बर्लिन, 21 सितंबर (एपी) फ्रांसिस टियाफो ने शनिवार को डेनियल मेदवेदेव पर जीत के साथ लावेर कप में ‘टीम यूरोप’ पर ‘टीम वर्ल्ड’ को शुरुआती बढ़त दिलाई।

अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले टियाफो ने तीसरे सेट में 3-6, 6-4 और 10-5 से जीत हासिल की।

लावेर कप में तीन दिनों में 12 मैच खेले जाते है। जिसमें पहले दिन प्रत्येक मैच की जीत एक अंक, दूसरे दिन दो अंक और तीसरे दिन तीन अंक के बराबर होती है। इसमें पहले 13 अंक हासिल करने वाली टीम विजेता बनती है।

 ⁠

टियाफो की जीत से टीम वर्ल्ड ने 4-2 की बढ़त बना ली।

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में