नई दिल्ली । चेतन शर्मा ने चयन समिति से इस्तीफा दे दिया है। चारों ओर उनकी आलोचना हो रही है लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व क्रिकेट में आज भी चेतन शर्मा की गेंदबाजी की चर्चा होती है। उन्हें कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जिसे तोड़ पाना हर किसी के बस में नहीं। तो चलिए आज हम आपको चेतन शर्मा के रिकॉर्ड है।
चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्ट 65 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी ने इंटरनेशनल वनडे मुकाबलों में 67 विकेट लिए हैं। चेतन शर्मा साल 1987 के वर्ल्ड कप नागपुर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली थी और वो भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने विश्व कप में हैट्रिक लिया था। साथ ही चेतन शर्मा ही वह गेंदबाज है, जिनके खिलाफ शारजहां के मैदान पर जावेद मियांदाद ने फेमस छक्का मारा था।