युवा टीम के लिये आसान नहीं था यह टूर्नामेंट : कोच फुल्टोन

युवा टीम के लिये आसान नहीं था यह टूर्नामेंट : कोच फुल्टोन

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 07:17 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 07:17 PM IST

हुलुनबुइर (चीन) , 17 सितंबर ( भाषा ) भारतीय हॉकी टीम ने भले ही अपराजेय रहकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता हो लेकिन मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन का मानना है कि उनकी युवा टीम के लिये यह आसान टूर्नामेंट नहीं था ।

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में सारे मैच जीतकर फाइनल में चीन को 1 . 0 से हराया ।पिछली बार भी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का यह पांचवां एसीटी खिताब था ।

फुल्टोन ने फाइनल के बाद कहा ,‘‘ हमारे लिये यह कठिन था । लेकिन आखिर में जीतना अच्छा रहा । हमें काफी मेहनत करनी होगी । हमने सात मैचों में अच्छी हॉकी खेली । आज ज्यादा गोल नहीं कर सके लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में रहा ।’’

उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने उनके और टीम के लिये उतार चढाव भरे रहे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ काफी उतार चढाव रहे ।पेरिस ओलंपिक और फिर परिवार के साथ सिर्फ आठ दिन बिताने के बाद इस टूर्नामेंट की तैयारी । युवा टीम और कुछ नये खिलाड़ियों के साथ हम यहां आये । खिलाड़ी थके हुए थे लेकिन फिर भी जीते जो अच्छी टीम की निशानी है ।’’

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर