IPL का ये सीजन सस्पेंड, कई खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद लिया गया फैसला

IPL का ये सीजन सस्पेंड, कई खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद लिया गया फैसला

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 07:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच IPL खेल रहे कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद IPL के इस सत्र को सस्पेंड कर दिया गया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की ओर से ANI के हवाले से ये जानकारी मिली है।

पढ़ें- 24 घंटे में मिलेगी कोरोना की RTPCR जांच रिपोर्ट, आज संबल योजना के 17,000 हितग्राहियों को राशि वितरित करेंगे CM 

पढ़ें- 5G टेस्टिंग के कारण तबाही मचा रहा कोरोना? जानिए WHO…

बता दें कि केकेआर की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम (SRH) के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है। इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।

पढ़ें- राजधानी रायपुर में एक सप्ताह के लिए बढ़ सकता है लॉक…

वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया है।