Cricket News : आईपीएल ऑक्शन खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने ले लिया रिटायरमेंट, कभी विराट कोहली के साथ जीता था वर्ल्डकप |

Cricket News : आईपीएल ऑक्शन खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने ले लिया रिटायरमेंट, कभी विराट कोहली के साथ जीता था वर्ल्डकप

आईपीएल 2025  के लिए हुए Mega Auction के 2018 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है

Edited By :  
Modified Date:  November 28, 2024 / 08:22 PM IST
,
Published Date:  November 28, 2024 8:22 pm IST

Cricket News : आईपीएल 2025  के लिए हुए Mega Auction के बाद सभी टीम अपनी आगे की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं तो इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से साल 2018 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 28 नवंबर की शाम को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है (Siddharth Kaul Retirement)  एक वक़्त ऐसा भी था जब सिद्धार्थ कॉल को भविष्य का बड़ा खिलाड़ी मन जाने लगा था और हर कोई उनकी प्रतिभा की तारीफ भी करता था, साल 2008 में जब विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था तो उस मैच का हिस्सा सिद्धार्थ कौल भी थे। सिद्धार्थ कौल आईपीएल में भी अपना हुनर दिखा चुकें हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में वह जहां इस टी20 लीग का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं भारतीय टीम में भी उनकी वापसी देखने को नहीं मिली।

सिद्धार्थ कौल का करियर देख होती है हैरानी

काबिल और प्रतिभाशाली गेंदबाज होने के बावजूद सिद्धार्थ कॉल का क्रिकेट करियर बहुत बड़ा नहीं रहा, कौल ने साल 2018 में वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले हैं। सिद्धार्थ वनडे में जहां एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में सिद्धार्थ चार टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेले हैं। सिद्धार्थ को इस दौरान आईपीएल में कुल 55 मुकाबले खेलने का मौका मिला और इसमें वह 29.98 के औसत से 58 विकेट लेने में कामयाब रहे जिसमें उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट था। सिद्धार्थ ने आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेले गए सीजन में खेला था जब वह आरसीबी की टीम हिस्सा थे। इसके बाद सिद्धार्थ कौल की वापसी नहीं हो सकी

ENG vs NZ : जो रुट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, मुहं ताकते रह गए विराट और रोहित, कई दिग्गज हुए पीछे

इमोशनल हुए सिद्धार्थ कौल

अपने रिटायरमेंट का एलान करते वक़्त सिद्धार्थ कॉल भावुक हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, “जब मैं पंजाब के मैदानों में क्रिकेट खेलता था, तो मेरा एक सपना था। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना। 2018 में, भगवान की कृपा से, मुझे टी20 इंटरनेशनल टीम में अपना इंडिया कैप नंबर 75 और वनडे टीम में कैप नंबर 221 मिला, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं भारत में अपने करियर को अलविदा कहूं और अपने रिटायरमेंट की घोषणा करूं।”

उन्होंने आगे लिखा, “मेरे करियर के सभी उतार-चढ़ावों के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं शब्दों में आभार व्यक्त नहीं कर सकता। मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए रास्ते के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं; प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए; मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए, जो उन्होंने मुझे दिए, खासकर चोटों और उतार-चढ़ाव के दौरान; ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए वर्षों से मेरे साथियों को; भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20आई और वनडे कैप प्राप्त करने के एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए बीसीसीआई को, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मुझे जीवन भर की यादें दीं; और अंत में, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मुझे 2007 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने का मौका दिया और मेरे पूरे करियर में मेरा साथ दिया। आपके सभी समर्थन के बिना मैं आज वह व्यक्ति नहीं होता जो मैं हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन मैं इस अध्याय को केवल सुखद यादों के साथ देखता हूं और अब अगले अध्याय की ओर बढ़ रहा हूं। एक बार फिर, धन्यवाद।”