Ahmed Shehzad Retirement News : भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, टीम को लगा बड़ा झटका

Ahmed Shehzad Retirement News : अहमद शहजाद ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा और आगे से पीएसएल न खेलने की बात कही है।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 08:29 PM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली : Ahmed Shehzad Retirement News : वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह हारने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ सहीं नहीं चल रहा है। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। पाकिस्तान में फ़िलहाल पाकिस्तान सुपर ​लीग (PSL) के लिए ड्रॉफ्ट हुआ, जिसमें खिलाड़ियों पर अच्छी खासी बोली लगी। जिन खिलाडियों को बोली में अच्छी कीमत मिली, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे किसी ने नहीं ख़रीदा। इससे हताश खिलाड़ी ने अचानक से रिटायमेंट का ऐलान कर दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं अहमद शहजाद है। अहमद शहजाद ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा और आगे से पीएसएल न खेलने की बात कही है। पीएसएल का सीजन अगले साल खेला जाएगा, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप में इस मैदान पर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, ICC ने पूरी की महामुकाबले की तैयारी 

अहमद शहजाद ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Ahmed Shehzad Retirement News : अहमद शहजाद ने अपने नोट में लिखा है कि पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा! उन्होंने आगे लिखा कि वह यह नोट लिख रहे हैं, जो सोचा था कि इस वर्ष नहीं लिखूंगा। एक और पीएसएल ड्राफ्ट चला गया और वही पुरानी कहानी, नहीं चुना गया। भगवान जाने क्यों! उन्होंने अपनी बात ​बढ़ाते हुए लिखा है ​कि वे पिछले कुछ साल में लगातार घरेलू क्रिकेट में सब कुछ देकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और पीएसएल ड्राफ्ट से ठीक पहले नेशनल टी20 कप में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। शहजाद का कहना है कि उनको लगता है कि उन्हें बाहर रखने का जानबूझकर प्रयास किया गया है, तब जब फ्रेंचाइजी ने उनसे कमतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना। लेकिन जब सब कुछ पहले से ही तय हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं नहीं जानता कि पीएसएल में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लाने की जिम्मेदारी किसकी है। लेकिन मुझे ठीक-ठीक पता है कि मुझे पीएसएल का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया, पूरे देश और फैंस को भी यह बहुत जल्द पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Updates: कप्तानी से रोहित शर्मा की छुट्टी.. इस युवा ऑलराउंडर को मिली टीम की कमान, यहाँ देखें पूरा अपडेट

अपने साथ हो रहे व्यवहार से दुखी है अहमद शहजाद

Ahmed Shehzad Retirement News : अहमद शाहजाद ने लंबे नोट में आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा है कि वह अपने आत्मसम्मान के लिए अलग हो रहे हैं और पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कह रहे हैं। लिखा कि उन्होंने कभी पैसे के लिए नहीं खेला है और न ही ऐसा कभी करेंगे। जबकि कई लोगों ने दुनियाभर में लीगों को चुना। वह यह निर्णय पैसे को दूर रखते हुए ले रहे हैं। अहमद ने आगे लिखा है कि मैं इन 6 टीमों के साथ दोबारा पीएसएल नहीं खेलूंगा। ऐसा लगता है कि उन्हें पीएसएल से दूर रखने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने हाथ मिला लिया है। अंत में, दुनिया भर में अपने प्रशंसकों से मिले समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं केवल एक ही बात का आश्वासन दे सकता हूं और वह यह कि कभी भी अनुचित मांगों के आगे न झुकें या ऐसी किसी भी चीज को स्वीकार न करें जो मेरे देश को नीचा दिखाती हो। अगर अपनी ईमानदारी और समर्पण के लिए यही कीमत चुकानी पड़ी है तो यह वास्तव में चुकाने लायक एक छोटी सी कीमत है और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।

यह भी पढ़ें : Ukraine Council Meeting Blast Video : ग्राम परिषद की बैठक में व्यक्ति ने किया ग्रेनेड से विस्फोट, एक की मौत, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल 

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे है अहमद शहजाद के आंकड़े

Ahmed Shehzad Retirement News : अहमद शहजाद पाकिस्तानी की टीम से भी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। साल 2014 में पहला टेस्ट खेलने वाले अहमद शहजाद ने 2017 में आखिरी मुकाबला खेला था। वहीं साल 2009 में पहला वनडे खेलने के बाद साल 2017 के बाद कोई ए​क दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेला। साल 2009 में ही उन्होंने टी20 डेब्यू किया और साल 2019 के बाद वे यहां भी नजर नहीं आए। उनके आंकड़ों की बात करें तो 13 टेस्ट में 982 रन बनाए हैं। 81 वनडे मुकाबले खेलकर उनके नाम 2605 रन हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 59 मैचों में 1471 रन दर्ज हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp