नई दिल्ली । खेल को खेलने वाले खिलाड़ी भी अंधविश्वास में भरोसा रखते हैं। आपको ये जानकार थोड़ी हैरानी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे दिग्गज क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने तो अंधविश्वास की सारी हदें पर कर दी। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन उन्होंने एक बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है।
Read More News: मोदी कैबिनेट में महाराज! इसका भाजपा की प्रदेश पॉलिटिक्स पर और कितना असर होगा?
दरअसल हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मखाया एंटीनी की। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दिग्गज खिलाड़ी मखाया एंटीनी अंधविश्वास में बहुत ही ज्यादा भरोसा रखते थे। एक खबर के अनुसार एंटीनी अपने किट बैग में एक पैकेट में गाय का गोबर रखते थे। उस पैकेट को वो हर समय अपने पास इसलिए रखते थे क्योंकि वो उसे अपना लकी चार्म मानते थे ।
Read More News: पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के लिए जिस महिला को दी थी बधाई, वो अब आर्थिक मदद के लिए गुहार लगा रही जिला प्रशासन से
एंटीनी ने खुद इसका खुलासा किया था। ESPN cricinfo के मुकाबिक एंटीनी ने कहा था, ‘ मेरे पूरे करियर में मेरे पास गाय के गोबर का एक पैकेट हमेशा रहा और मैं उसे अपना लकी-चार्म मानता था। उस पैकेट की वजह से मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहा. मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैं उसे चूम लिया करता था। वो हमेशा मेरे लिए काम आता था’। बता दें कि मखाया एंटीनी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शूमार है। कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस बीच रेप के आरोप में जेल भी जाना पड़ा।
Read More News: कार्यपालन यंत्री मांगते हैं 30-40 प्रतिशत कमिशन, फर्जी बिल बनाने का भी बनाते हैं दबाव, उपयंत्री ने दिया इस्तीफा