ये है दुनिया का सबसे आलसी क्रिकेटर ! रिकॉर्ड्स देखकर आप माथा पीट लेंगे…

ये है दुनिया का सबसे आलसी क्रिकेटर ! रिकॉर्ड्स देखकर आप माथा पीट लेंगे : This is the world's laziest cricketer! You will beat your head after seeing the records.

  •  
  • Publish Date - February 19, 2023 / 11:45 PM IST,
    Updated On - February 19, 2023 / 11:45 PM IST

नई दिल्ली । Who is the world’s laziest cricketer दुनिया में फुटबॉल के बाद क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सचिन तेंदुलकर, लसिथ मलिंगा, सनत जयसूर्या, रिकी पोटिंग जैसे खिलाड़ियों के चाहने वाले आपको पूरी दुनिया में मिल जाएंगे। इनके रिकॉर्ड आज भी कायम है। क्रिकेट में एक्टिव रहना बेहद जरूरी है। आज हम आपको आलसी क्रिकेटर की बात की जाए तो शायद कोई पहले तो यकीन ना करे कि आलसी होने के बावजूद कैसे कोई इस खेल में आ सकता है लेकिन ऐसा भी एक खिलाड़ी है। वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में 40 बार कोई खिलाड़ी अगर रन आउट हो जाए तो आप क्या ही कहेंगे।

यह भी पढ़े : ससुराल के बजाय जेल पहुंच गया दूल्हा, शादी से पहले कर गया ये बड़ा कांड, खबर मिलते ही दुल्हन भी रह गई हैरान

Who is the world’s laziest cricketer  पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने अपने करियर में 120 टेस्ट और 378 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। वनडे फॉर्मेट में वह कोई 10-12 बार नहीं बल्कि 40 बार रन आउट हुए। उनसे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया जाता है कि मुल्तान डिवीजन के लिए खेलने के दौरान उनसे कह दिया गया कि अगर उन्होंने 100 रन बनाए, तो उन्हें फील्डिंग नहीं करनी पड़ेगी। वहां उनके लिए एक खाट भी रखी गई थी। इंजमाम ने शतक बनाए ताकि वह वहां सो सकें और फील्डिंग ना करनी पड़े।