Colin Munro Announced His Retirement : T20 वर्ल्ड कप से पहले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, टीम में चयन नहीं होने के बाद लिया फैसला

Colin Munro Announced His Retirement : विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 09:40 AM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 09:40 AM IST

नई दिल्ली : Colin Munro Announced His Retirement : कुछ ही दिनों बाद क्रिकेट का महाकुंभ यानी T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। सभी टीमें T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच एक ऐसी खबर निकलकर आई है जिसे सुनकर क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है। इस खबर से सबसे बड़ा झटका न्यूजीलैंड की टीम को लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, न्यूजीलैंड टीम के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 37 साल की उम्र में अपने फैंस को तगड़ा झटका देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक ठोकने वाले इस खूंखार बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

4 साल पहले खेला था आखिरी मैच

कोलिन मुनरो ने पिछले 4 साल से न्यूजीलैंड के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। लंबे समय तक टीम से बाहर रखे जाने के बाद आखिरकार इस बल्लेबाज ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है। कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2 फरवरी 2020 को भारत के खिलाफ बे-ओवल में खेला था। कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें : Congress Nari Nyay Guarantee: ‘दो पत्नी वालों को हर साल 2 लाख रुपए देगी कांग्रेस’ PCC चीफ की मौजूदगी में दिग्गज नेता ने मंच से किया ऐलान

ऐसा रहा कोलिन का अंतर्राष्ट्रीय करियर

Colin Munro Announced His Retirement : कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 57 वनडे मैचों में 24.92 की औसत से 1271 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 87 रन रहा। वनडे में कोलिन मुनरो के नाम 7 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 2 विकेट रहा है। कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.35 की औसत से 1724 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 109 रन रहा। टी20 इंटरनेशनल में कोलिन मुनरो के नाम 4 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 1 विकेट रहा है। कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट मैच में 15 रन बनाए हैं। 1 टेस्ट मैच में कोलिन मुनरो के नाम 2 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 2 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें : Sanjaya Nirupam Statement: ‘आदित्य ठाकरे के माथे पर लिखना चाहिए “मेरा बाप महा गद्दार हैं’.. देखें कैसे टूट रही शब्दों की मर्यादा

ब्लैककैप्स के लिए खेलना सबसे बड़ी उपलब्धि : कोलिन

Colin Munro Announced His Retirement : कोलिन मुनरो टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं। कोलिन मुनरो 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। कोलिन मुनरो 2019 वर्ल्ड कप में उपविजेता रहने वाली न्यूजीलैंड टीम का भी हिस्सा थे। कोलिन मुनरो IPL में भी खेल चुके हैं। कोलिन मुनरो ने 13 आईपीएल मैचों में 14.75 की औसत से 177 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 40 रन रहा। कोलिन मुनरो IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। 37 वर्षीय कोलिन मुनरो ने कहा, ‘ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे करियर में हमेशा सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। मुझे न्यूजीलैंड की जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ। यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ब्लैककैप्स टीम की घोषणा के साथ अब उस अध्याय को आधिकारिक तौर पर बंद करने का सही समय है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp