India vs RSA Test Series : साउथ अफ्रिका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकता है ये खतरनाक गेंदबाज, प्रथम श्रेणी मुकाबले में बरपाया कहर

India vs RSA Test Series : टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी दावेदारी पेश की है।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 10:48 PM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 10:48 PM IST

नई दिल्ली : India vs RSA Test Series : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फ़िलहाल टी20 सीरीज खेली गई। दोनों टीमों के बीच ये टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हो चुकी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी बाकी है। भारत और साउथ अफ्रिका के बीच दोनों टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए उनकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।

वनडे और टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। इन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा अभी है जिसने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ एक चार दिन का मुकाबला भी खेला, जो बराबरी पर खत्म हो गया था। लेकिन इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करने वाले एक गेंदबाज को अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : Ahmed Shehzad Retirement News : भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, टीम को लगा बड़ा झटका 

प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ लिए 5 विकेट

India vs RSA Test Series :  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी दावेदारी पेश की है। प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए धारदार गेंदबाजी की। प्रसिद्ध कृष्णा ने 18.1 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए टी20 और वनडे तो खेल चुके हैं, लेकिन अभी टेस्ट में डेब्यू करना बाकी है। लेकिन उनके प्रथम श्रेणी के आंकड़े बहुत शानदार हैं।

यह भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप में इस मैदान पर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, ICC ने पूरी की महामुकाबले की तैयारी 

साउथ अफ्रिका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं प्रसिद्ध कृष्णा

India vs RSA Test Series :  वैसे तो बीसीसीआई ने टेस्ट के लिए जो टीम चुनी है, उसमें प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को भी जगह दी गई है। लेकिन मोहम्मद शमी फ़िलहाल पूरी तरह से फिट नहीं है। मोहम्मद शमी के साथ कंडीशन ये लगाई गई है कि वे अगर पूरी तरह से फिट होंगे, तभी खेलेंगे। ख़बरों के मुताबिक़ मोहम्मद शमी अपनी चोट से अभी तक पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। ऐसे में उनका खेलना संदिग्ध है।

साउथ अफ्रीका में टेस्ट है, इसलिए भारत कम से कम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहेगा। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के अलावा चौथे गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं। वैसे कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये तय कर पाना आसान नहीं होगा कि मुकेश और प्रसिद्ध में से वे प्लेइंग इलेवन में किसे मौका दें। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन प्रसिद्ध ने कर दिखाया है, उससे उनका दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Updates: कप्तानी से रोहित शर्मा की छुट्टी.. इस युवा ऑलराउंडर को मिली टीम की कमान, यहाँ देखें पूरा अपडेट

प्रथम श्रेणी में ऐसे हैं प्रसिद्ध कृष्णा के आंकड़े

India vs RSA Test Series :  प्रसिद्ध कृष्णा के प्रथम श्रेणी आंकड़ों के बारे में बात करें तो उन्होंने अब तक 67 मैच खेलकर 113 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत 23.76 का है, वहीं इकॉनमी 2.78 का है। इससे समझा जा सकता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी कातिलाना है। भारत के लिए खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 17 मैचों में 29 विकेट लिए हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में पांच मुकाबले खेलकर उनके नाम 8 विकेट हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा को पहले टेस्ट में डेब्यू का मौका देते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp