‘dirty’ messages to teenage girls
नई दिल्ली। एक क्रिकेटर ने अपनी गलत हरकतों की वजह से अपना कैरियर बर्बाद कर लिया है। इंग्लैंड के डेविड हाइमर्स (David Hymers) ने इंग्लिश क्लब क्रिकेट के नैतिक मूल्यों के खिलाफ कुछ ऐसा गलत काम कर दिया है जिससे वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और उनका पूरा करियर दाव पर लगा हैं। 29 साल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ को पहले दिन 2.78 गुना अभिदान
‘dirty’ messages to teenage girls: दरअसल डेविड हाइमर्स कम उम्र की स्कूली छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजते थे, बता दें कि द मिरर की रिपोर्ट के हिसाब से, ‘गार्डियंस ऑफ द नॉर्थ’ नाम के एक ग्रुप ने हाइमर्स को पकड़ने की योजना बनाई। इस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर कम उम्र की लड़कियों के नकली प्रोफाइल बनाए, जिसका अंदाजा इस क्रिकेटर को नहीं था।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 है अगला लक्ष्य, तोक्यो ओलंपिक से बाहर होने के बाद शरत कमल ने कहा
डेविड हाइमर्स (David Hymers) को लग रहा था कि ये स्कूली लड़कियों की प्रोफाइल हैं और वो उन्हें अश्लील मैसेज भेजता रहा, इतना ही नहीं ये खिलाड़ी अपने प्राइवेट पार्ट के फोटो तक भेजा करता था। ये खिलाड़ी 2020 से इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दे रहा था। हालांकि अब इस खिलाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेनवासियों को कोविड को लेकर जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचन से चेताया
एकतरफा प्यार में चाचा ने भतीजी की चाकू मारकर की हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले