चेक गणराज्य के ओंद्रेज पेरूसिच खेल गांव में कोविड से संक्रमित तीसरे खिलाड़ी

चेक गणराज्य के ओंद्रेज पेरूसिच खेल गांव में कोविड से संक्रमित तीसरे खिलाड़ी

चेक गणराज्य के ओंद्रेज पेरूसिच खेल गांव में कोविड से संक्रमित तीसरे खिलाड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: July 19, 2021 1:02 pm IST

तोक्यो, 19 जुलाई (भाषा) चेक गणराज्य के बीच वालीबॉल खिलाड़ी ओंद्रेज पेरूसिच ओलंपिक खेल गांव में तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका कोविड-19 के लिये परीक्षण पॉजिटिव आया है जबकि चीबा प्रांत में अभ्यास कर रही अमेरिका की एक महिला जिम्नास्ट भी सोमवार को संक्रमित पायी गयी जो चार दिन के अंदर शुरू होने वाले खेलों के लिये ताजा झटका है।

इससे पहले रविवार को दक्षिण अफ्रीका के दो फुटबॉलरों का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। चेक गणराज्य के ओलंपिक दल में संक्रमण का यह दूसरा मामला है। तोक्यो आयोजन समिति ने अभी तक खेलों से संबंधित 58 मामलों की पुष्टि की है।

चेक गणराज्य की ओलंपिक टीम के आधिकारिक हैंडल के अनुसार, ‘‘सभी तरह के ऐहतियात बरतने के बावजूद बीच वालीबॉल के खिलाड़ी ओंद्रेज पेरूसिच कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। अभी उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और नियमों के अनुसार उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।’’

 ⁠

इस बीच बाद में आई एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की एक महिला जिम्नास्ट का तोक्यो ओलंपिक से पूर्व अभ्यास शिविर में कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है। यह जिम्नास्ट किशोरी है और उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति ने एक बयान में कहा ,‘‘महिला कलात्मक जिमनास्टिक टीम की एक वैकल्पिक सदस्य पॉजिटिव पाई गई है ।’’ उसके नाम का हालांकि खुलासा नहीं किया गया ।कोरोना महामारी के कारण वैकल्पिक खिलाड़ियों को टीम स्पर्धाओं में खेलों में अनुमति दी गई है ।

चेक गणराज्य के दल प्रमुख मार्टिन डॉक्टर के अनुसार खेल गांव में रविवार को परीक्षण के दौरान पेरूसिच का नमूना पॉजिटिव पाया गया।

डॉक्टर ने कहा, ‘‘उनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं है हालांकि पीसीआर विश्लेषण में एंटीजन परीक्षण के परिणाम की पुष्टि हुई है।’’

चेक ओलंपिक समिति ने कहा कि पेरूसिच के पॉजिटिव परिणाम की सूचना टीम को सुबह ही ईमेल से मिली। उनसे खिलाड़ी को पीसीआर परीक्षण के लिये लाने को कहा गया था।

टीम के मुख्य चिकित्सक जिरी न्यूमैन ने कहा, ‘‘हमें परिणाम के लिये घंटों तक इंतजार करना पड़ा। जब वह पॉजिटिव पाया गया तो आयोजक उसे गैर लक्षण वाले मामलों को पृथकवास पर रखने के लिये नामित होटल में ले गये। आंद्रेज में अभी कोई लक्षण नहीं हैं और वह स्वस्थ हैं।’’

पेरूसिच और उनके साथी डेविड शीवनर को 26 जुलाई को मैच खेलना था और चेक गणराज्य की टीम ने कहा कि वह इस मैच को स्थगित करने का आग्रह करेगी ताकि उनके खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकें।

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के फुटबॉलरों ताबिसो मोनयाने और कामोहेलो माहलात्सी तथा वीडियो विश्लेषक मारियो माशा का परीक्षण पॉजिटिव आया था। मोनयाने और माहलात्सी खेल गांव में रह रहे थे।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में