चेक गणराज्य के ओंद्रेज पेरूसिच खेल गांव में कोविड से संक्रमित तीसरे खिलाड़ी

चेक गणराज्य के ओंद्रेज पेरूसिच खेल गांव में कोविड से संक्रमित तीसरे खिलाड़ी

चेक गणराज्य के ओंद्रेज पेरूसिच खेल गांव में कोविड से संक्रमित तीसरे खिलाड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 19, 2021 9:50 am IST

तोक्यो, 19 जुलाई (भाषा) चेक गणराज्य के बीच वालीबॉल के खिलाड़ी ओंद्रेज पेरूसिच ओलंपिक खेल गांव में तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका कोविड-19 के लिये परीक्षण पॉजिटिव आया है।

इससे पहले रविवार को दक्षिण अफ्रीका के दो फुटबॉलरों का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। चेक गणराज्य के ओलंपिक दल में संक्रमण का यह दूसरा मामला है।

चेक गणराज्य की ओलंपिक टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, ‘‘सभी तरह के ऐहतियात बरतने के बावजूद बीच वालीबॉल के खिलाड़ी ओंद्रेज पेरूसिच कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। अभी उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और नियमों के अनुसार उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।’’

 ⁠

दल प्रमुख मार्टिन डॉक्टर के अनुसार खेल गांव में रविवार को परीक्षण के दौरान उनका नमूना पॉजिटिव पाया गया।

डॉक्टर ने कहा, ‘‘उनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं है हालांकि पीसीआर विश्लेषण में एंटीजन परीक्षण के परिणाम की पुष्टि हुई है।’’

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के फुटबॉलरों ताबिसो मोनयाने और कामोहेलो माहलात्सी तथा वीडियो विश्लेषक मारियो माशा का परीक्षण पॉजिटिव आया था। मोनयाने और माहलात्सी खेल गांव में रह रहे थे।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में