फ्रैंकफर्ट । अंतरराष्ट्रीय युवा टूर्नामेंट में प्रतिद्वंद्वी टीम के साथ मैच के बाद हुए विवाद के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से यहां 15 वर्षीय एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई। फ्रैंकफर्ट पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह मैच सप्ताहांत में खेला गया था और इस मामले में पूछताछ के लिए फ्रांस की टीम के एक 16 वर्षीय खिलाड़ी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि रविवार को अंतिम सीटी बजने के बाद फ्रांस की टीम के सदस्यों और बर्लिन की एक टीम के बीच विवाद के बाद हाथापाई शुरू हो गई।
यह भी पढ़े : देवास पहुंची IBC24 की Jankarwan, इन मुद्दों को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं में जमकर बहस, देखिए ये वीडियो
पुलिस ने कहा कि पीड़ित के सिर या गर्दन में गंभीर चोट लगी और वह गिर गया था। घटनास्थल पर आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों द्वारा इलाज के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने गवाहों को सामने आने और इस झड़प से जुड़ी वीडियो को साझा करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़े : बोर्ड परीक्षा में जिले के प्रदर्शन को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, थमाया 64 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस