Cricket News : क्रिकेट जगत में पसरा मातम, बीच मैदान में कप्तान की मौत |

Cricket News : क्रिकेट जगत में पसरा मातम, बीच मैदान में कप्तान की मौत

खेल के दौरान खिलाड़ियों को चोट लगना आम बात है, पर कई बार चोट इतनी खतरनाक होती है कि खिलाड़ियों के जान पर बन आती है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 03:22 PM IST
Published Date: November 29, 2024 3:22 pm IST

Cricket News : क्रिकेट के दुनिया भर में करोड़ो फैंस है, जिस रोमांच के साथ दर्शक इस खेल को देखते है उतनी ही शिद्दत के साथ खिलाड़ी मैदान में उतारते हैं, हालाँकि खेल के दौरान खिलाड़ियों को चोट लगना आम बात है, पर कई बार चोट इतनी खतरनाक होती है कि खिलाड़ियों के जान पर बन आती है, ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज का उदाहरण हम सबके सामने है। शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर पर एक बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी जिससे पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाए गए और हेलमेट और ज्यादा सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। इस सबके बाद भी क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की जान जा रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र का है, जहां एक खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो गई। जिसके बाद से दुनिया सन्न है

सदमें में खिलाड़ी और फैंस

महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले में खेले गए एक क्रिकेट के मैच के दौरान 35 साल के क्रिकेटर की जान चली गई। 28 नवंबर को गरवारे स्टेडियम में ये हादसा हुआ। हादसे के दौरान खिलाड़ी को बैटिंग या फील्डिंग के दौरान कोई चोट तो नहीं लगी बल्कि, यहां क्रिकेट मैच खेलते समय इमरान पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गरवारे में लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग इलेवन के बीच मैच चल रहा था। इमरान लकी टीम के कप्तान थे और सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन पिच पर कुछ समय बिताने के बाद उन्हें सीने और हाथ में काफी तेज दर्द हुआ जिसकी जानकारी उन्होंने अंपायरों को दी। इसके बाद अंपायरों ने उन्हें मैदान से बाहर जाने की इजाजत दे दी। अभी इमरान पवेलियन की ओर बढ़े ही थे कि मैदान पर ही बेहोश हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, क्योंकि मैच का लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग मायूस हैं और अलग अलग प्रतिक्रिया सामने रख रहें हैं

पूरी घटना कैमरे में कैद

इस हादसे की पूरी वीडियो कैमरा में कैद हो गई, वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही इमरान मैदान पर गिरे तो वहां मौजूद सभी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। इमरान की मौत से उनके दोस्त और साथी खिलाड़ी काफी हैरान हैं। इमरान एक ऑलराउंडर थे और खिलाड़ी के तौर पर काफी फिट थे। ऐसे में कई लोग उनकी मौत से सन्न हैं। इमरान के परिवार में उनकी वाइफ और तीन बेटियां हैं। पटेल क्रिकेट खेलने के अलावा रियल एस्टेट का बिजनेस करते थे। उनकी एक जूस की भी दुकान थी।