ब्राजील में 24 जून से 25 जुलाई 2027 तक खेला जाएगा महिला विश्व कप

ब्राजील में 24 जून से 25 जुलाई 2027 तक खेला जाएगा महिला विश्व कप

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 01:47 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 01:47 PM IST

ज्यूरिख, 11 दिसंबर (एपी) विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने मंगलवार को घोषणा की कि 2027 में होने वाला महिला विश्व कप ब्राज़ील में 24 जून से 25 जुलाई तक खेला जाएगा।

यह पहला अवसर होगा जबकि दक्षिण अमेरिका के किसी देश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महिला विश्व कप में कुल 32 टीम भाग लेंगी।

स्पेन इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है। उसने 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए महिला विश्व कप को जीता था।

संभावना है कि फीफा अगले साल टूर्नामेंट के लिए ब्राजील के मेजबान शहरों और स्टेडियमों की घोषणा करेगा। कुल 12 स्टेडियमों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है जिनमें 2014 में पुरुष विश्व कप के मैचों मेजबानी करने वाले कई स्टेडियम भी शामिल हैं।

एपी पंत

पंत