विकेट धीमा हो गया था, बल्लेबाजी करना आसान नहीं था: गुजरात टाइटन्स सहायक कोच पटेल

विकेट धीमा हो गया था, बल्लेबाजी करना आसान नहीं था: गुजरात टाइटन्स सहायक कोच पटेल

विकेट धीमा हो गया था, बल्लेबाजी करना आसान नहीं था: गुजरात टाइटन्स सहायक कोच पटेल
Modified Date: April 12, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: April 12, 2025 9:43 pm IST

लखनऊ, 12 अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने कहा कि मैच आगे बढ़ने के साथ ही इकाना स्टेडियम की पिच काफी धीमी हो गई थी, लेकिन उन्होंने शनिवार को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बल्लेबाज निकोलस पूरन की एक और शानदार पारी की तारीफ की।

एलएसजी ने एडेन मारक्रम (58) और पूरन (61) के अर्धशतकों का फायदा उठाते हुए गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हराया और तीन गेंद शेष रहते 181 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

पटेल ने कहा, ‘‘कोई भी खराब शॉट खेलकर आउट नहीं हुआ। बस इतना हुआ कि गेंद पुरानी होने के बाद पिच धीमी होने लगी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा, यह मुश्किल होता जा रहा था। एलएसजी को भी यही समस्या थी। पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। ’’

 ⁠

पटेल ने पूरन की तारीफ की जो इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 34 गेंद पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।

उन्होंने कहा, ‘‘निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति बनाना वाकई मुश्किल है। हमारे पास अपनी रणनीति थी। लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, अगर वह लय में आ जाते हैं तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है। ’’

पटेल ने हालांकि हार के बावजूद अपनी टीम के सकारात्मक पहलुओं को देखना पसंद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘साई ने अच्छा खेला, अच्छा खेल रहे हैं। इस प्रारूप में निरंतरता दिखाना आसान नहीं है। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस तरह के शॉट खेल रहे हैं। वह कम जोखिम वाला क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट अच्छा रखते हैं। ’’

पटेल ने कहा, ‘‘हमें क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है। यह ऐसी चीज है जो खेल का नतीजा बदल सकती है। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में