खेल। ‘द डेड मैन’ के नाम से विख्यात ‘द अंडरटेकर’ ने WWE की रिंग से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। जिसमें लिखा कि अब उनकी रिंग में जाने की कोई इच्छा नहीं है। हालांकि अभी तक अंडरटेकर और WWE ने आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है।
Read More News: कड़ी शर्तों के बीच पुरी की रथयात्रा शुरू, 500 लोगों को ही रथ खींचने की अनुमति, सड़कों में इस बार भीड़ कम
बता दें कि 55 वर्षीय मार्क कालावे उर्फ द अंडरटेकर ने तीन दशकों से WWE में रेसलिंग कर रहे हैं। उनके दुनिया भर में लाखों फैंस हैं। अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 1987 में वर्ल्ड क्लास चैंपियनशिप रेसलिंग से की थी। उसके बाद वो WWE की तरफ चले गए। 1990 में वो टेड डायबायेस मिलियन डॉलर टीम के मेंबर बने।
BREAKING The Undertaker announces retirement from the WWE as he has ‘nothing left to accomplish’ https://t.co/S890STVTs9 pic.twitter.com/KTGcBp4OyR
— Mirror WWE (@MirrorWwe) June 21, 2020
Read More News:LIVE: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी, स्टूडेंट्स सबसे पहले IBC24.IN पर देखें रिजल्ट
वे 1992 में हुए पहले कास्केट मैच सर्वाइवर सीरीज जीता। 1996 में पहले बरीड अलाइव मैच जीता। वहीं अब खबर मिल रही है कि द अंडरटेकर रिंग को अलविदा कहा है। बात दें कि हाल ही में उनपर बनी एक डॉक्यूमेंट्री में कहा था कि अब उनके पास इस रिंग में जीतने के लायक कुछ भी नहीं बचा है।