दूसरे विकेटकीपर और मुख्य लेग स्पिनर को लेकर माथापच्ची करनी होगी चयन समिति को

दूसरे विकेटकीपर और मुख्य लेग स्पिनर को लेकर माथापच्ची करनी होगी चयन समिति को

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) एक दिवसीय विश्व कप के दौरान केएल राहुल के विकेटकीपर की भूमिका निभाने से भारतीय टीम को संतुलन मिला था लेकिन अब लगता नहीं कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज सीमित ओवरों की क्रिकेट में फिर से यह जिम्मेदारी संभालेगा।

विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल के एक दिन बाद 19 जनवरी को राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। इस बैठक में दूसरे विकेटकीपर और कुलदीप यादव के सही समय पर फिट नहीं हो पाने पर लेग स्पिनर को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

जहां तक विकेटकीपर का सवाल है तो इसमें कोई संदेह नहीं की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं। टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और ईशान किशन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि जुरेल इसमें बाजी मार सकता है।

संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया जिससे उनका मामला कमजोर पड़ गया है।

किशन ने अभी तक 27 वनडे में 933 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है लेकिन पिछले साल घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण वह चयन समिति के रडार से दूर हो गए।

जहां तक जुरेल का सवाल है तो उन्होंने जब भी मौका मिला तब विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में प्रभाव छोड़ा। वह निश्चित तौर पर सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए भी चयन समिति की निगाह में हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में लेग स्पिनर की भूमिका कौन निभाएगा इसको लेकर भी चयन समिति की बैठक में गंभीर चर्चा हो सकती है।

कुलदीप यादव को जल्द ही फिटनेस टेस्ट देना होगा और अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर तमिलनाडु के वरुण चक्रवर्ती और गुजरात के रवि बिश्नोई में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इन दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत किया है।

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इन दोनों के कौशल से अच्छी तरह से अवगत हैं। गौतम गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए थे तब चक्रवर्ती उस टीम का हिस्सा थे। गंभीर जब लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर (मार्गदर्शक) थे तब बिश्नोई उस टीम के लिए खेलते थे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द