केकेआर और लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच अब कोलकाता में छह की बजाय आठ अप्रैल को

केकेआर और लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच अब कोलकाता में छह की बजाय आठ अप्रैल को

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 10:07 PM IST

कोलकाता, 28 अप्रैल (भाषा) बीसीसीआई ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच छह अप्रैल को ईडन गार्डंस पर होने वाला आईपीएल मैच रामनवमी के कारण आठ अप्रैल को कराने का फैसला किया ।

मैच कोलकाता में ही होगा जबकि पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि यह मैच गुवाहाटी में कराया जा सकता है ।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से इस मैच के कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया था क्योंकि त्योहार के कारण शहर भर में पुलिस की भारी तैनाती होगी ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ अधिकारियों ने यह मैच आठ अप्रैल को 3.30 से कराने का अनुरोध किया था जिसे मान लिया गया है । अब आठ अप्रैल को दो मैच होंगे । दोपहर में केकेआर और एलएसजी का मैच जबकि शाम को न्यू चंडीगढ में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जायेगा ।’’

भाषा मोना

मोना