निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मुंबई के खिलाफ बड़ौदा की पारी को संभाला

निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मुंबई के खिलाफ बड़ौदा की पारी को संभाला

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 05:42 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 05:42 PM IST

वडोदरा, 11 अक्टूबर ( भाषा ) शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बाद निचले क्रम पर उतरे मितेश पटेल और अतीत सेठ ने छठे विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी करके मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन बड़ौदा की पारी को संभाला ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बड़ौदा टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी जब स्कोर बोर्ड पर 90 रन ही टंगे थे । इसके बाद पटेल और सेठ ने अर्धशतक जमाकर टीम को छह विकेट पर 241 रन तक पहुंचाया।

पटेल ने 159 गेंद में 86 रन बनाये जिसमें आठ चौके शामिल थे । वह पहले दिन आउट होने वाले बड़ौदा के छठे बल्लेबाज रहे जिन्हें अनुभवी शम्स मुलानी ने अजिंक्य रहाणे के हाथों लपकवाया ।

सेठ 143 गेंद में 60 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपनी धैर्यपूर्ण पारी में उन्होंने दो बार गेंद को सीमारेखा तक पहुंचाया ।

इससे पहले कप्तान कृणाल पंड्या (21) समेत बड़ौदा के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मुंबई के अनुभवी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके । मुंबई के लिये शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने दो दो विकेट चटकाये जबकि शार्दुल ठाकुर ने 14 ओवर में 30 रन देकर और मोहित अवस्थी ने दस ओवर में 17 रन देकर एक एक विकेट लिये ।

भाषा मोना नमिता

नमिता