भारतीय फुटबॉल टीम 18 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलेगी

भारतीय फुटबॉल टीम 18 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलेगी

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 04:00 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 04:00 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) नये मुख्य कोच मानोलो मार्केज की देखरेख में तीन मैच में जीत का स्वाद चखने में नाकाम रहीं भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 18 नवंबर को हैदराबाद में मलेशिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलेगी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

एआईएफएफ ने पिछले महीने घोषणा की थी कि मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा लेकिन उन्होंने स्थान नहीं बताया था।

उसने बुधवार को मैच एक दिन पहले करने के साथ आयोजन स्थल की भी घोषणा कर दी।

एआईएफएफ ने कहा, ‘‘ भारत और मलेशिया के बीच फीफा मैत्री मैच 18 नवंबर 2024 को हैदराबाद ( तेलंगाना) के गाचीबोवली स्टेडियम में खेला जाएगा।’’

फीफा ने 11 से 19 नवंबर इस साल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो रखा है। फीफा विंडो के दौरान निर्धारित अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए क्लबों को अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए रिलीज करना अनिवार्य है।

भारतीय टीम फीफा की रैंकिंग में 125वें जबकि मलेशिया 133 वें पायदान पर है। 18 नवंबर का मैच राष्ट्रीय टीम के लिए कोच के तौर पर मार्केज का चौथा मैच होगा । वह निचली रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ जीत की तलाश में होंगे।

दोनों टीमों के बीच पिछला मैच अक्टूबर 2023 में मर्डेका कप सेमीफाइनल में खेला गया था। इस मैच में भारत को 2-4 से हार मिली थी।

भाषा आनन्द पंत

पंत