ग्रेटर नोएडा, 22 जनवरी (भाषा) चौथा राष्ट्रीय पिकलबॉल टूर्नामेंट 23 से 26 जनवरी तक यहां बेनेट विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
पीडब्ल्यआर700 स्तर के इस टूर्नामेंट में देश भर के खिलाड़ी एक साथ भाग लेंगे।
भारतीय पिकलबॉल संघ (आईपीए) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में कई प्रकार की श्रेणियां शामिल होंगी, जिसमें लड़कों, लड़कियों, पेशेवर खिलाड़ियों के साथ पुरुषों और महिलाओं की 35 से अधिक, 50 से अधिक और 60 से अधिक आयु समूह के लिए टीम और व्यक्तिगत प्रतियोगिता शामिल है।
खिलाड़ी एकल, युगल और मिश्रित युगल प्रारूपों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
बेनेट यूनिवर्सिटी के कुलपति और ‘द टाइम्स समूह’ के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने कहा, ‘‘हमें बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे ‘आईपीए नेशनल्स’ की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। यह आयोजन खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिकलबॉल दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला खेल है और इसमें भारत के लिए बहुत तेजी से वैश्विक स्तर पर पहुंचने की अपार संभावनाएं हैं।’’
आईपीए के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह भुल्लर ने कहा, ‘‘ इस आयोजन में लगभग 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। यह इस खेल की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता