अपने हुनर पर पूरा फोकस था : बरार

अपने हुनर पर पूरा फोकस था : बरार

अपने हुनर पर पूरा फोकस था : बरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 22, 2022 11:34 pm IST

मुंबई, 22 मई ( भाषा ) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के आखिरी लीग मैच में तीन विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने कहा कि उनका पूरा फोकस अपने कौशल पर था और उन्होंने अपनी रणनीति पर पूरा अमल किया ।

बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये । सनराइजर्स की टीम आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और इस लक्ष्य को पंजाब ने 15. 1 ओवर में हासिल कर लिया ।

बरार ने कहा ,‘‘ पिच को देखने के बाद मुझे लगा कि इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है । इस सत्र में स्पिनरों पर काफी रन बने हैं और मुझे लगा कि इस पिच पर मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं । मेरा लक्ष्य अपनी रणनीति पर अमल करके दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना था ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने हुनर पर फोकस रखा ।’’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये अपने साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के भारतीय टीम में चयन के बारे में बरार ने कहा ,‘‘ मैं उसके लिये खुश हूं ।उसे देश के लिये खेलने का मौका मिला क्योंकि हर खिलाड़ी वही चाहता है । मैं आगामी सत्र में और मेहनत करूंगा । फिलहाल तो परिवार के साथ समय बिताना है जिन्हें चार महीने से देखा नहीं है ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में