प्रो कबड्डी लीग का 11वां सत्र 18 अक्टूबर से शुरू होगा

प्रो कबड्डी लीग का 11वां सत्र 18 अक्टूबर से शुरू होगा

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 06:37 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 06:37 PM IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 11वां सत्र 18 अक्टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टूर्नामेंट का आयोजन तीन शहरों में होगा। इसका आगाज 18 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा। इसके बाद इसका कारवां 10 नवंबर को नोएडा और फिर तीन दिसंबर को पुणे पहुंचेगा।

प्ले ऑफ मुकाबलों की तारीखों और स्थल की घोषणा बाद में की जायेगी।

पीकेएल के लीग आयुक्त अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘‘ हमें पीकेएल के 11वें सत्र की शुरुआत की तारीख और स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 10 सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद पीकेएल का 11वां सत्र लीग की लगातार बढ़ती लोकप्रियता में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे भारत और दुनिया भर में अन्य जगहों पर कबड्डी के विकास को मजबूती मिलेगी।’’

पुणेरी पलटन इस लीग की गत चैम्पियन है।

पिछले महीने आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रिकॉर्ड आठ खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी थी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर