ठाकुर की हैट्रिक, रहाणे का अर्धशतक, मुंबई ने पहले दिन मेघालय पर बढ़त हासिल की

ठाकुर की हैट्रिक, रहाणे का अर्धशतक, मुंबई ने पहले दिन मेघालय पर बढ़त हासिल की

  •  
  • Publish Date - January 30, 2025 / 06:17 PM IST,
    Updated On - January 30, 2025 / 06:17 PM IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) मुंबई ने शार्दुल ठाकुर की हैट्रिक के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (83 रन) और सिद्धेश लाड (89 रन) के अर्धशतकों की मदद से बृहस्पतिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन मेघालय पर 127 रन की बढ़त हासिल कर ली।

ठाकुर को गेंदबाजों के मुफीद पिच पर पहले दिन काफी मदद मिली और उनके साथी गेंदबाजों मोहित अवस्थी (27 रन देकर तीन विकेट), सिलवेस्टर डीसूजा (14 रन देकर दो विकेट) और शम्स मुलानी (एक रन देकर एक विकेट) का भी अच्छा साथ मिला जिससे मुंबई ने मेघालय को महज 86 रन पर समेट दिया।

फिर रहाणे और लाड के बीच तीसरे विकेट के लिए 170 रन की नाबाद साझेदारी से मुंबई ने स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 213 रन बना लिये थे। मुंबई के लिए यह ‘करो या मरो’ का अंतिम ग्रुप चरण मैच है।

रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया और ठाकुर ने पहले ही ओवर से मेघालय को दबाव में ला दिया।

विकेट की नमी और नयी गेंद का फायदा उठाते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई के लिए पांचवीं हैट्रिक दर्ज की।

ठाकुर ने पारी की चौथी गेंद पर मेघालय के सलामी बल्लेबाज निशांत चक्रवर्ती (0) को स्लिप कॉर्डन पर शम्स मुलानी के हाथों कैच कराकर मुंबई को शुरुआती सफलता दिलाई।

अनिरुद्ध बी (0) भी ठाकुर के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए।

सुमित कुमार (0) ने ओवर की पांचवीं गेंद पर तीसरी स्लिप पर मुलानी को आसान कैच दिया और ठाकुर ने फिर से अंतिम गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज जसकीरत सचदेवा (0) का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। मेघालय का स्कोर दो रन पर पांच विकेट हो गया।

मोहित ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज अर्पित सुभाष (2) को आउट कर मेघालय का स्कोर दो रन पर छह विकेट कर दिया जिससे रणजी ट्रॉफी का सबसे कम स्कोर दर्ज करने का खतरा पैदा हो गया।

लेकिन प्रिंगसांग संगमा (19), कप्तान आकाश कुमार (16), अनीश चरक (17) और हिमान फुकन (28) ने मुंबई के आक्रामक गेंदबाजों से निपटते हुए ऐसा नहीं होने दिया। मेघालय की टीम पहली पारी में 86 रन पर सिमट गई।

मुंबई ने हालांकि आयुष म्हात्रे (05) का विकेट जल्दी खो दिया लेकिन उसके बाद सतर्कता ने मेजबान टीम को बढ़त हासिल करने में मदद की।

इस दौरान लाड ने 155 गेंद पर 11 चौके और एक छक्के से 89 रन और रहाणे ने 150 गेंद पर नौ चौके और एक छक्के से 83 रन बना लिए।

रहाणे ने इस सत्र का पहला अर्धशतक जड़ा और ऑन साइड पर आकर्षक स्ट्रोक्स लगाए, जो उनकी पारी का मुख्य आकर्षण रहा।

इस बीच मुंबई के स्टार खिलाड़ी और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुबह बीकेसी ग्राउंड के पास नेट्स पर तेज गेंदबाजों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ आधे घंटे का अभ्यास किया।

वडोदरा में गत चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से हराने के बाद जम्मू कश्मीर की टीम बड़ौदा के खिलाफ तीन विकेट पर 106 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन पूरी टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई।

केवल कन्हैया वधावन (71) ही अर्धशतक जड़कर योगदान कर पाए।

जवाब में बड़ौदा ने स्टंप तक दो विकेट पर 29 रन बना लिए जिससे वह पहली पारी के आधार पर 217 रन से पीछे है।

क्वार्टर फाइनल की दौड़ दिलचस्प हो गई है क्योंकि तीन टीमें शीर्ष दो में जगह बनाने की होड़ में हैं।

ग्रुप ए की अंक तालिका में जम्मू-कश्मीर शीर्ष पर है जबकि बड़ौदा और मुंबई क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

कटक में राजेश मोहंती ने 61 गेंद में आठ चौके की मदद से 60 रन बनाए जिसके बावजूद मेजबान ओडिशा 180 रन पर ढेर हो गई।

सेना ने जवाब में स्टंप तक दो विकेट पर 85 रन बना लिए जिससे वह पहली पारी के आधार पर 95 रन से पिछड़ रही है।

सोलापुर में मेहमान त्रिपुरा ने महाराष्ट्र के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 230 रन बना लिए।

भाषा नमिता पंत

पंत