कोच्चि, 25 अक्टूबर (भाषा) भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार को यहां स्पाइस कोस्ट मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे जिसमें 8000 से अधिक धावक भाग लेंगे ।
स्पर्धा में तीन वर्ग फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर) और फन रन (पांच किलोमीटर) होंगे ।
फुल मैराथन के लिये 600 प्रविष्टियां मिली हैं ।
तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन की मेरे दिल में खास जगह है । मैने हमेशा से भारत के खेल राष्ट्र बनने का सपना देखा है जिसमें युवा और बुजु्र्ग खेलकूद में बढ चढकर हिस्सा लें और इस तरह के आयोजन की सफलता इसी की बानगी देती है ।’’
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)