पुणे, 14 दिसंबर (भाषा) दिग्गज पवन सहरावत (12) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तेलुगू टाइटंस की टीम ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में गुजरात जायंट्स को 36-32 के अंतर से हराकर प्लेआफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
इस जीत से तेलुगू टाइटंस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया।
मध्यांतर तक टाइटंस की टीम सात अंक से पिछड़ रही थी लेकिन उसके के बाद पवन ने गुजरात की रक्षापंक्ति को नेस्तनाबूत करते हुए उसे दो बार आलआउट किया और अपनी टीम को यादगार जीत दिलायी।
टाइटंस के लिए विजय मलिक ने भी आठ अंक लिए।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता