#PAKvWI: 105 रनों पर ढेर हुई पूरी पाकिस्तानी टीम, जवाब में वेस्टइंडीज के दो ओवर में 12 रन

#PAKvWI: 105 रनों पर ढेर हुई पूरी पाकिस्तानी टीम, जवाब में वेस्टइंडीज के दो ओवर में 12 रन

  •  
  • Publish Date - May 31, 2019 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

इंग्लैंड: विश्व कप के दूसरे मैच का दूसरा इनिंग शुरू हो गया है। ओपनिंग जोड़ी के रूप में ​इंडीज की टीम ने क्रिश गेल और होप को मैदान पर भेजाहै। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवर में म​हज 105 रन पर ढेर गई थी। 106 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी इंडिज टीम के खिलाड़ियों ने 2 ओवर की समाप्ती तक 12 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से ओशाने थोमास ने सबसे अधिक चार, जेसन होल्डर ने तीन, आंद्रे रसेल ने 2 और शेल्डन कॉटरेल ने एक विकेट हासिल किए।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>WOW!<br><br>What a performance by the <a href=”https://twitter.com/hashtag/MenInMaroon?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#MenInMaroon</a> – they&#39;ve bowled out Pakistan for just 105. <a href=”https://twitter.com/hashtag/WIvPAK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WIvPAK</a> LIVE <a href=”https://t.co/YTelzKYwRl”>https://t.co/YTelzKYwRl</a> <a href=”https://t.co/vjdSCzePTl”>pic.twitter.com/vjdSCzePTl</a></p>&mdash; Cricket World Cup (@cricketworldcup) <a href=”https://twitter.com/cricketworldcup/status/1134421117681246213?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 31, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को पहला झटका इमाम-उल-हक के रूप में लगा। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 11 गेंदों में महज 2 रन का योगदान दिया। पाकिस्तानी टीम का स्कोर अभी महज 18 पर था कि फखर जमां (22) बनाकर चलते बने। आंद्रे रसेल ने छठे ओवर में उन्हें क्लीन बोल्ड किया। कुछ देर सही चला, लेकिन दसवें ओवर की चौथी गेंद में पाकिस्तानी टीम को हारिस सोहैल (8) के रूप में तीसरा झटका लगा। 13.1 ओवर में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम भी 22 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।

Read More: Watch Video: ऐसी क्या बात हुई कि बौखला उठा भाजपा नेता का बेटा, कांग्रेस नेत्री की बेटी को दे डाली जान से मारने की धमकी

पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में नाकामयाब रहा। 16.1 ओवर में जेसन होल्डर ने पाक कप्तान सरफराज अहमद को अपना शिकार बनाया। इमाद वसीम के रूप में पाकिस्तान को छठा झटका लगा। इसके बाद 17.3 ओवर में थोमास ने शादाब खान (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया।इसके बाद टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते गए।