पर्थ। IND vs AUS Test Match Highlights : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया जीत की दहलीज पर है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का बड़ा टारगेट दिया है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 238 पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ये टेस्ट मैच 295 रनों से जीत लिया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इस तरह से भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने मैच चौथे दिन ही 295 रनों से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की जीत के हीरो की बात करें तो इसमें भले ही जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल का योगदान सबसे ज्यादा रहा हो, लेकिन उनके अलावा तीन और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बिना इस टेस्ट में जीत दर्ज कर पाना आसान नहीं होता।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 150 रन ही बोर्ड पर लगाए थे, उस समय ऐसा लग रहा था कि पहले ही दिन टीम मैच में बुरी तरह से पिछड़ जाएगी। मगर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में मात्र 104 रनों पर ढेर हो गया और टीम इंडिया ने 46 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी इनिंग में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (161) विराट कोहली (171) ने शानदार शतकीय पारी खेलीं। कोहली के टेस्ट करियर का ये 30वां और इस साल इंटरनेशनल मैचों में पहला शतक रहा। वहीं जायसवाल ने अपने शतक से कई रिकॉर्ड नाम किए। इससे पूर्व केएल राहुल ने ओपनिंग में जायसवाल के साथ 201 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप की।