LIVE NOW
IND W vs ENG W T20 Live : टीम इंडिया ने जीता अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप…

IND W vs ENG W T20 Live : फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2023 / 08:16 AM IST,
    Updated On - January 29, 2023 / 07:40 PM IST

IND W vs ENG W T20 Live : नई दिल्ली । भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया।  टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

टीम इंडिया ने 20 रन पर खो दिए दो विकेट, शेफाली के बाद श्वेता हुई आउट…

जीत के लिए टीम इंडिया को 69 रनों की जरुरत 

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए महज 69 रनों का टारगेट मिला है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड को अब आठवां झटका लग चुका है। हेना बेकर को कप्तान शेफाली वर्मा ने स्टंप आउट करवा दिया। इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल आठ विकेट पर 63 रन है।

इंग्लैंड को पांचवां झटका

इंग्लैंड को पांचवां झटका लग चुका है। सी पावली पवेलियन लौट गई हैं। पावली को पार्श्वी चोपड़ा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है। इंग्लैंड की टीम अब बैकफुट पर आ चुकी है। 10 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 39/5. आर. मैक्डोनाल्ड 17 और ए. स्टोनहाउस 0 रन पर खेल रही हैं।

IND W vs ENG W T20 Live :  टीम इंडिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की ओर से तीता साधु ने पहला ओवर डाला। और पहले ही ओवर में विकेट हासिल ​कर लिया।

IND W vs ENG W T20 Live : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया है। भारतीय महिला टीम की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखा जा रहा है। अंतिम विकेट: निआह फियोना हॉलैंड b अर्चना देवी 10(8) – 15/2 3.3 ओवर में।

IND W vs ENG W T20 Live : इंग्लैंड का लगा तीसरा झटका। अर्चना देवी ने अपना दूसरा ओवर डालते हुए ग्रेस स्क्रिवेंस को पवेलियन भेजा। अंतिम विकेट: ग्रेस स्क्रिवेंस c गोंगाडी तृषा b अर्चना देवी 4(12) – 16/3 3.6 ओवर में।

IND W vs ENG W T20 Live : इंग्लैंड को चौथा झटका लग चुका है। साधु ने टीम इंडिया को अगली सफलता दिलाई। अंतिम विकेट: सेरेन स्मेल b टिटास साधु 3(9) – 22/4 6.2 ओवर में।

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर।

भारत: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगड़ी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

The liveblog has ended.