Team India’s head coach Gautam Gambhir will be removed: मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोच गौतम गंभीर के प्रदर्शन पर भी अब BCCI की नजर होगी। सूत्रों के अनुसार अगर ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब रहता है तो गंभीर की कुछ शक्तियां छिन सकती है। गंभीर को रवि शास्त्री और द्रविड़ से भी ज्यादा पावर मिली है। वह सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में भी शामिल हो सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में उनकी राय का असर है। ऐसे में अब गौतम गंभीर पर कई सवाल उठने लगे हैं।
न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त
Team India’s head coach Gautam Gambhir will be removed: गौरतलब हैं कि, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी और तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारत की शर्मानक हार हुई है और इसके साथ ही 24 साल बाद टीम इण्डिया को अपनी ही धरती पर किसी ने व्हाइटवॉश कर दिया है। टीम इण्डिया के बल्लेबाज महज 146 रनों का टारगेट चेस नहीं कर पाए और पूरी टीम 121 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत ही क्रीज पर टिक पाए और 64 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने इस मुकाबले में कुल 11 विकेट लिए।
Team India’s head coach Gautam Gambhir will be removed: न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी तगड़ा झटका लगा है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मुकाबले से पहले भारती टीम का अंक प्रतिशत 62.82 था, जो अब गिरकर 58.33 हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पहले स्थान पर आ गई है। उधर न्यूजीलैंड ने इस जीत से फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
Team India’s head coach Gautam Gambhir will be removed: गौरतलब हैं कि, भारतीय टीम के अब तक 14 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 58.33 है। भारत को पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं और उसके लिए फाइनल का समीकरण मुश्किल हो गया है। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में चार टेस्ट जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा। अगर भारतीय टीम एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
Gautam gambhir news: हटाए जायेंगे हेड कोच गौतम गंभीर!. बड़ी…
12 seconds agoपुणेरी पल्टन ने गुजरात जाइंट्स को 49-30 से हराया
47 mins ago