Team India announced for T20 series : नई दिल्ली। आईपीएल खत्म होने के कुछ दिनों बाद भातरीय टीम को साउथ अफ्रीका की टीम के साथ टी-20 सीरीज खेलनी है। इस इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा यह सबसे बड़ा सवाल था, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस सवाल का जवाब दे दिया है।
यह भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल के बाद अब इन चीजों के भी घटे दाम
दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबलों के शुरू होने से पहले ही भारत ने भी साउथ अफ्रीका से टी-20 सीरीज खेलने वाली अपनी टीम पर मुहर लगा दी है। इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है।
यह भी पढ़े : मानसून की दस्तक से पहले भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज 9 जून से शुरू होगी। कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के बावजूद इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने बेहद संतुलित टीम चुनी है। कागजों पर दिख रही इस टीम से मैदान पर भी बेहतर करने की पूरी उम्मीद रहेगी। कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस सीरीज के लिए टीम में दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। वहीं, उमरान मलिक को पहली बीर टीम में खेलने का मौका मिला है।
यह भी पढ़े : कोरोना के बाद अब एक और वायरस ने बढ़ाई टेंशन, 10 दिनों के भीतर 92 नए मामलों की पुष्टि, WHO ने जारी की चेतावनी
आईपीएल-2022 में अपनी फिनिशिंग स्किल्स से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद करने वाले दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वह लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़े : जीत के जश्न में भूले देश प्रेम, लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 62 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/ विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
5 hours ago