भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्ट इंडीज टूर आज पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले पहले वनडे के साथ शुरू होगा। टीम इंडिया यहां 5 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलने आई है. चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली बड़ी हार और ‘कोच और कप्तान विवाद’ से ध्यान हटाते हुए इंडियन टीम सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। टीम की जिम्मेदारी विराट कोहली पर है, वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर हैं. कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट के साथ मतभेदों के कारण विंडीज दौरे से ठीक पहले ही अपना पद छोड़ दिया था जिसके बाद भारतीय टीम बिना मुख्य कोच ही वहां पहुंची है.