Team India Squad for Asia Cup 2023: BCCI ने किया खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, KL Rahul और श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

BCCI ने किया खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, KL Rahul और श्रेयश अय्यर की हुई वापसी! Team India Squad for Asia Cup

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 01:29 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 11:58 AM IST

नई दिल्ली: Team India Squad for Asia Cup 30 अगस्त से शुरू होने वाली एशिया कप प्रतियोगिता के ​लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केएल राहुल और श्रेयश अय्यर की वापसी हुई है। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी। यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में होगा।

Read More: Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रक्षाबंधन से पहले ही रद्द हुई ये तीन स्पेशल ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर देखें लिस्ट

Team India Squad for Asia Cup एशिया कप के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

Read More: #IBC24Jansamwad Live Update: IBC24 का खास कार्यक्रम जनसंवाद शुरू, यहां देखें LIVE वीडियो…

एशिया कप का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर
6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर
9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो
14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो
15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक