Team India slipped from first position to second position in WTC Points table

WTC Points table: शर्मनाक हार के साथ ही छिन गया WTC नंबर वन का ताज.. अंकतालिका में दूसरे पायदान पर भारत, अब मुश्किल फ़ाइनल की डगर!..

Team India slipped from first position to second position in WTC Points table WTC टेबल में पहले नंबर पर काबिज कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 पॉइंट हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 3, 2024 / 04:28 PM IST, Published Date : November 3, 2024/4:21 pm IST

Team India slipped from first position to second position in WTC Points table: मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी और तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारत की शर्मानक हार हुई है और इसके साथ ही 24 साल बाद टीम इण्डिया को अपनी ही धरती पर किसी ने व्हाइटवॉश कर दिया है। टीम इण्डिया के बल्लेबाज महज 146 रनों का टारगेट चेस नहीं कर पाए और पूरी टीम 121 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत ही क्रीज पर टिक पाए और 64 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने इस मुकाबले में कुल 11 विकेट लिए।

India vs New Zealand 3rd Test Update : टीम इंडिया की शर्मनाक हार.. 24 साल के बाद क्लीन स्वीप का किया सामना, न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीता तीसरा टेस्ट.. 

New Zealand whitewashed Team India

Team India slipped from first position to second position in WTC Points table: न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी तगड़ा झटका लगा है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मुकाबले से पहले भारती टीम का अंक प्रतिशत 62.82 था, जो अब गिरकर 58.33 हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पहले स्थान पर आ गई है। उधर न्यूजीलैंड ने इस जीत से फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

Will India be able to reach the WTC final?

क्या भारत पहुंच पायेगा WTC फाइनल?

गौरतलब हैं कि, भारतीय टीम के अब तक 14 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 58.33 है। भारत को पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं और उसके लिए फाइनल का समीकरण मुश्किल हो गया है। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में चार टेस्ट जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा। अगर भारतीय टीम एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

India vs New Zealand, 3rd Test – Live Cricket Score

बता दें कि WTC टेबल में पहले नंबर पर काबिज कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 पॉइंट हैं। कंगारू टीम का अंक प्रतिशत 62.50 है. दूसरे नंबर पर भारत, जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है। श्रीलंका के नौ मैचों में 55.56 प्रतिशत अंक और 60 अंक हैं। वहीं न्यूजीलैंड चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें और इंग्लैंड छठे पायदान पर है। पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो