नई दिल्ली : India vs WI 1st Test: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफी पारी और 141 रनों से हरा कर एक बड़ी जीत अपने नाम की है। टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन मेजबान टीम की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
India vs WI 1st Test: दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर आर. अश्विन कहर बनकर टूटे। अश्विन के बिछाए जाल में एक-एक करके कैरेबियन बल्लेबाज फंसते चले गए। एलिक अथानाज 28 रनों के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले प्लेयर रहे। अश्विन ने 21.3 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 71 रन खर्च करके सात विकेट चटकाए। वहीं रवींद्र जडेजा को दो और मोहम्मद सिराज को एक सफलता हासिल हुई।
अश्विन ने 34वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन का विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट इनिंग्स में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इस मुकाबले की पहली पारी में भी अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए थे। यानी अश्विन ने मुकाबले में 131 रन देकर 12 विकेट चटकाए। विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट मैच में अश्विन का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही विदेशी धरती पर किसी भारतीय का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस भी रहा।
India vs WI 1st Test: अश्विन ने आठवीं बार किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। भारतीय गेंदबाजों में अश्विन से पहले सिरफ अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे। अश्विन के पास अब अनिल कुंबले से भी आगे निकलने का मौका है। अश्विन ने छठी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं।
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया। डेब्यू मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल (171) और कप्तान रोहित शर्मा (103) ने शानदार शतकीय पारियां भी खेली। वहीं विराट कोहली ने भी 76 रनों का योगदान दिया।
टीम इंडिया ने चायकाल से पहले अपनी पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित कर दी। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद विंडीज के बल्लेबाजों से सराहनीय प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वह 51वें ओवर में मैच गंवा बैठी। दोनों ही पारियों में कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
WHAT. A. WIN! 🙌 🙌
A cracking performance from #TeamIndia to win the first #WIvIND Test in Dominica 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd pic.twitter.com/lqXi8UyKf1
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
यह भी पढ़ें : नर्सों की हड़ताल आज भी जारी, परेशान हो रहे मरीज, बंद किया गया ICU
India vs WI 1st Test: 11 – मुथैया मुरलीधरन
8- रंगना हेराथ
6- सिडनी बार्न्स
6- रविचंद्रन अश्विन
89- कपिल देव
76- मैल्कम मार्शल
74- अनिल कुंबले
72- रविचंद्रन अश्विन
68 – श्रीनिवास वेंकटराघवन
यह भी पढ़ें : आज से बदल जाएगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, शनिदेव की कृपा से होगी पैसों की बारिश
6- मैल्कम मार्शल
6- रविचंद्रन अश्विन
5- हरभजन सिंह
India vs WI 1st Test: बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977
भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
वेंकटेश प्रसाद बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 1996
इरफ़ान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004
इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
12/104- भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
12/126- इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
12/131- रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
12/279- अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004
11/96- इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004
India vs WI 1st Test: 16/136- नरेंद्र हिरवानी, चेन्नई, 1988
12/121- एंडी रॉबर्ट्स, चेन्नई, 1975
12/131- रविचंद्रन अश्विन, रोसेउ, 2023
11/89- मैल्कम मार्शल, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1989
11/126- वेस हॉल, कानपुर, 1958
यह भी पढ़ें : राजधानी में अगले पांच दिन बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
8- अनिल कुंबले
8- रविचंद्रन अश्विन
5 – हरभजन सिंह
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 220 रन का…
13 hours ago